नौकरी के बहाने राजस्थान ले जाकर की युवक की हत्या, मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी अशरफ अली निवासी  कचौड़ी विक्रेता के पुत्र को नौकरी के बहाने ले जाकर हत्या कर दी गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सम्बंधित थाने में युवक की हत्या के आरोप में कुछ लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

विदित है कि कचौड़ी विक्रेता नरेश पाल फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कचौड़ी बेचने का काम करता है। उसके सबसे बड़े 22 वर्षीय पुत्र सनी को बीते 8 दिसम्बर को कुइयांबूट निवासी युवक छंगा यादव अपने साथी संजय पुत्र जगदीश निवासी मिर्जापुर तालिगराम व ठेकेदार जहानगंज निवासी अवरार के साथ राजस्थान नौकरी दिलाने के बहाने ले गया था। जहां सनी का शव एक नहर में बरामद हुआ। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक नरेश पाल का सबसे बड़ा पुत्र सनी जिसका विवाह 24 अप्रैल 2011 को अंगूरी बाग निवासी हेतराम की पुत्री संजना के साथ हुआ था। सनी के एक चार माह का बेटा है। परिवार में सबसे बड़े सनी के अलावा उसके दो भाई मनीश व कन्हैया और एक बहन पूजा है। सनी अक्सर अपनी ससुराल अंगूरी बाग में आता जाता था। बीते 8 दिसम्बर को सनी घर से बिना बताये छंगा यादव व उसके उक्त साथियों के साथ राजस्थान चला गया। घर वालों ने यह समझा कि वह अपनी ससुराल में होगा। लेकिन जब सनी लौटकर नहीं आया तो परिजनों ने सनी को ढूंढना शुरू किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार को सनी के परिजनों के पास एक फोन आया। जिससे जानकारी मिली कि सनी का शव राजस्थान के थाना तेजनगर के मोहल्ला इंदिरागांधी पुर के एक नहर में पड़ा है। सूचना मिलने पर पिता नरेश पाल व भाई मनीश के साथ अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान कर ली। सनी के पिता नरेश ने बताया कि घटना के बाद से छंगा यादव फरार हो गया। ठेकेदार अवरार से बातचीत में पता चला कि छंगा के अलावा अन्य कुछ लोगों ने सनी को काफी तादाद में शराब पिला दी थी। इसके बाद ही यह घटना घटी होगी।

मामले की सूचना नरेश पाल ने थाना तेज नगर को दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया व पिता नरेश पाल की तहरीर पर तेजनगर थाने में छंगा यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। बुधवार को परिजन शव लेकर गढ़ी अशरफ अली पहुंचे और उसका अंतिम संस्कार किया।