भारत की बढ़ती जनसंख्या सचमुच चिंता का विषय है। पुरुषों में कॉन्डम इस्तेमाल करने का चलन कम होना इसका एक कारण माना जा सकता है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कॉन्डम यूज करने वाले पुरुषों की संख्या में बीते साल की तुलना में दस प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
यह स्थिति अन्य राज्यों के मुकाबले संतोषजनक है। वहीं बिहार और जम्मू-कश्मीर में पुरुषों द्वारा कॉन्डम यूज रेट बढ़ा हैं। जनसंख्या की दृष्टि से भारत अभी विश्व में दूसरे नंबर पर है पर अगर इसी तरह से जनसंख्या दर बढ़ी तो जल्द ही भारत पहले नंबर पर होगा।
मंत्रालय के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कॉन्डम यूज करने वाले पुरुषों की संख्या में 11 प्रतिशत तक की कमी आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 34 राज्यों में से 22 राज्यों में पुरुषों के द्वारा कॉन्डम यूज का उपयोग घटा है। जिन पांच राज्यों में कॉन्डम का इस्तेमाल करने में सबसे ज्यादा कमी आई है उनमें अंडमान निकोबार द्वीप समूह (50 प्रतिशत), मध्यप्रदेश (39 प्रतिशत), सिक्किम (38 प्रतिशत), केरल (33 प्रतिशत) और हरियाणा (31 प्रतिशत) शामिल हैं।
जिस राज्य को ‘हाई फोकस नॉन नॉर्थ ईस्ट’ का दर्जा प्राप्त नहीं है, उनमें कॉन्डम यूज रेट तेजी से गिरा है। उत्तराखंड में 27 फीसदी, उत्तर प्रदेश में 11 फीसदी, राजस्थान 23 फीसदी, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में 22 फीसदी, झारखंड में 24 फीसदी तथा हिमाचल में 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
सिर्फ बिहार और जम्मू-कश्मीर ऐसे राज्य हैं, जिनमें कॉन्डम यूज रेट बढ़ा है। बिहार में जहां यह 38 फीसदी तक उछला है, वहीं जम्मू-कश्मीर में भी आठ फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है, लेकिन तमिलनाडु और पंजाब में रेट स्थिर ही रहा है। यहां न तो कॉन्डम इस्तेमाल करने वाले बढ़े हैं और न ही कम हुए हैं।