भारतीय कालेज के बाबू के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा

Uncategorized

FARRUKHABAD : कालेज के बाबू द्वारा बच्चों से अभद्र व्यवहार करने पर आक्रोषित छात्रों ने मोर्चा खोल दिया है। लिखित रूप से शिकायत जिलाधिकारी से की गयी है। छात्रों ने मांग की है कि अगर शीघ्र कार्यवाही न की गयी तो छात्र सड़कों पर उतरेंगे।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

लोहाई रोड स्थित भारतीय इंटर कालेज के लिपिक कृष्ण कुमार बाजपेयी पर स्कूल के छात्र ने आरोप लगाया है कि वह हम लोगों से शिष्ट व्यवहार नहीं करते हैं और शिक्षा सम्बंधी कोई भी जानकारी लेने पर धमका कर भगा देते हैं। जिससे छात्र मानसिक रूप से सहमे हुए हैं। लिपिक द्वारा बजीफा फार्म इत्यादि की जानकारी भी स्पष्ट रूप से नहीं दी जा रही है। छात्रों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को लिखित रूप से शिकायतीपत्र दिया है। जिस पर अंकित श्रीवास्तव, सुभम वर्मा, आदर्श बाबू, गोविंद सिंह, विशाल श्रीवास्तव, शोभित मिश्रा, विजय कुमार, गौरव शाक्य सहित तीन दर्जन छात्रों ने हस्ताक्षर किये हैं।