डीएम के आदेश पर वाणिज्‍यकर डिप्टी कमिश्नर का तम्बाकू गोदामों पर छापा

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :  निर्मित व अनिर्मित तम्बाकू कायमगंज से अन्य प्रदेशों को निर्यात करने का धंधा पिछले कई वर्षों से चल रहा है। जिस धंधे में लाखों रुपये की कर चोरी कर रातों रात ट्रक लदवाकर भेज दिये जाते हैं। विक्री कर दिये बिना ही तम्बाकू पुड़िया पैकिंग करवाने एवं निर्मित तम्बाकू ट्रक में भरकर बाहर निर्यात करने की सूचना पर वाणिज्‍य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर अशोक कुमार व एसडीएम राकेश कुमार पटेल ने तम्बाकू गोदामों पर छापा मारा। छापे में निर्मित पुड़िया सहित भारी संख्या में तम्बाकू बरामद की गयी। छापे की सूचना मिलते ही तम्बाकू व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

मंगलवार को सायं करीब साढे़ चार बजे नगर के रेलवे क्रासिंग स्थित काका छाप तम्बाकू की गोदाम में डिप्टी कमिश्नर व एसडीएम पहुंचे। जहां उन्होंने पैकिंग की जा रही तम्बाकू का स्टाक व बिक्री आदि के प्रपत्रों की जांच की। वहीं गोदाम में उन्हें 620 बोरा निर्मित तम्बाकू के मिले और उन्हें जानकारी मिली कि आज 75 बोरा माल तैयार किया गया है। 8 ग्राम पुडियां तम्बाकू के 46 बैग मिले और 48 कार्टून व 90 बण्डल 9 ग्राम तम्बाकू के पैकिंग किये हुये मिले। 2000 पैकिंग के खाली गत्ते व 69 बण्डलों में 54 हजार पैकिंग की हुयी डिब्बी के मिले। इसी के साथ टीम को 13625 किग्रा तम्बाकू का खुला ढेर दिखायी दिया। इसके अलावा टीम ने दो अन्य तम्बाकू गोदामों में भी छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्यवाही के दौरान नगर के अन्य तम्बाकू व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति रही।

डिप्टी कमिश्‍नर वाणिज्‍य कर अशोक कुमारर ने बताया कि छापा जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम की मौजूदगी में डाला गया था। छापे के लिये कन्‍नौज एसआईबी के अधिकारी आये थे।