चुनावी चौसर पर प्‍यादे तलाशने की जुगत में पूर्व सांसद

Uncategorized

फर्रुखबाबाद: कभी विश्‍वनाथ प्रताप सिंह की लहर पर सवार सांसद बन गये संतोष भारती अभी भी इतिहास को दोहरा पाने की चाह में हैं। आगामी लोक सभा चुनाव के लिये जहां चारों ओर आपा धापी अभी शुरू हो गयी है, वहीं एक विवाह समारोह में शामिल होने के बहाने यहां पहुंचे पूर्व सांसद ने भी अपने पुराने समर्थकों की बैठक कर टिकट या बिना लड़ने की संभावनाओं पर विचार किया।

पूर्व सांसद रविवार को यहां शहर में एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिये आये थे। इस बहाने उन्‍होंने अपने एक पुराने मित्र के आवास पर जहां वह रुके थे, वहीं पर उन्‍होंने अपने पुराने समर्थकों और मित्रो की एक बैठक भी बुलायी। बैठक में अब विभिन्‍न राजनैतिक दलों में मौजूद उनके लगभग तीन दर्जन समर्थकों या मित्रों ने भाग लिया।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसा बैठक में शमसाबाद के पूर्व नगर पंचायत अध्‍यक्ष नदीम फारूकी, बसपा नेता राकेश दुबे व शरद श्रीवास्‍तव, भाजपा नेता राम सिंह पाल, सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी आदि मौजूद रहे। पता चला है कि अभी संतोष भारती ने किसी पार्टी में आवेदन नहीं किया है, परंतु उनकी मंशा संभवत: सपा से चुनाव लड़ने की है। सपा से किसी शाक्‍य प्रत्याशी के आने और भाजपा से कल्‍याण सिंह के लड़ने की संभावनाओं को भी तौला गया। इसी के साथ मुन्‍नू बाबू की संभावित वापसी का मुद्दा उठा।