सत्ता के विरुद्व आवाज उठाने वाले सेनानियों को मंत्री ने किया सम्मानित

Uncategorized

dm pawan kumar- mantri narendra singhloktantra senaniFARRUKHABAD : प्रदेश के होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह ने 27 लोकतंत्र सेनानियों को 33 हजार रुपये की राशि की चेकें वितरित की गयी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने शासन-सत्ता के विरुद्व आवाज उठाने का कार्य किया, मीसा, डीआईआर में बंद किए गए और निस्वार्थ समाज की सेवा की। आज हमारी सरकार ने चेकों का वितरण कर उनके द्वारा किए गए संघर्षों का प्रतिफल दिया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेज हमारे देश को बांट कर चले गए परन्तु उनके भी जुल्म देश ने बर्दास्त किए और उनके विरुद्व कठोर संघर्ष किया। यही कारण था कि चुपचाप अंग्रेज देश को छोड़कर चले गये। यह हमारे देश और समाज की त्याग और संघर्ष की परम्परा है।

[bannergarden id=”8″]

इस अवसर पर जिलाधिकारी पवन कुमार ने सेनानियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब आपने संघर्ष किया था तो हम बच्चे थे। परन्तु इतिहास के दस्तावेजों में आपसी कहानी पढ़ी। सरकार ने जो आपको चेके देकर सम्मानित किया है, वह आपके भविष्य में काम आएगी। 31 मार्च के पूर्व तक आप सभी चेकों का भुगतान प्राप्त कर लें अन्यथा चेकें लैप्स हो जाएगी।

समारोह का संचालन ब्रजकिशोर मिश्र एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी के के सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, उपजिलाधिकारी राम अभिलाष तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शनिवार को कुल 28 चेकों का वितरण किया जाना था परन्तु सुरेश गुप्ता के अनुपस्थित होने पर 27 को ही चेकें वितरित की जा सकीं।