तनाव एवं संघर्ष प्रबंधन पर नेहरू युवा केन्द्र ने दिया प्रशिक्षण

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नेहरू युवा केन्द्र द्वारा तीन दिवसीय कौशल विकास शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभरंभ उप निदेशक कृषि ए के सिंह व सचिव जोगराज सिंह ने किया। इस दौरान युवाओं को तनाव व संघर्ष प्रबंधन पर विशेष चर्चा की गयी।

प्रशिक्षण में बढ़पुर, कमालगंज, मोहम्मदाबाद, शमसाबाद, नबावगंज, कायमगंज व राजेपुर में संचालित युवा मण्डलों के अध्यक्ष सचिव एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रशिक्षक जोगराज सिंह ने तनाव और संघर्ष प्रबंधन पर आधारित जीवन कौशल शिक्षा के महत्व और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। विनीत सक्सेना, प्रशांत कुमार एवं अनिल कुमार, शिवजेन्त, अवनेन्द्र कुमार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार एवं प्रभारी सुरेशचन्द्र कुमुद ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण एवं नेहरू युवा केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर एनवाईसी उमा देवी, गौरी, सुमन, ललित देव, चरन सिंह आदि मौजूद रहे।