डीसीएम की टक्‍कर से मां की अंत्‍येष्‍टि में जारही पु्त्री सहित एक ही परिवार के आधा दर्जन घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कोतवाली मोहम्‍मदाबाद क्षेत्र के ग्राम अलावलपुर के निकट बेवर की ओर जा रही तेजरफ्तार डीसीएम ने सामने से आ रही मारूति वैन में जोर दार टक्‍कर मारदी। दुर्घटना में वैन चालक सहित आधा दर्जन लोगा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार को प्रात: लगभग 11 बजे जनपद मैनपुरी के चौथियाना निवासी देवकी पत्‍नी मनीश अपनी मां की अंत्‍येष्‍टि में सम्‍मिलित होने ग्राम निनौहा अपने पति व सास कमला व एक अन्‍य रिश्‍तेदार रानी पत्‍नी सुरेश एवं रानी के 15 वर्षीय पुत्र आकाश निवासी घिरौर मैनपुरी के साथ एक निजी वैन से आ रहे थे। ग्राम अलावलपुर के सामने बेवर की ओर की जारही तेजरफ्तार डीसीएम ने वैन को टक्‍कर मार दी। दुर्घटना में वैन चालक मनोज पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कनावर मैनपुरी सहित वैन में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। घायलों को गंभीर हालत में लोहिया अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।