फर्रुखाबाद: कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल में बंद अपने पिता की मिलाई करने आयी युवती अपने प्रेमी के संग भाग खड़ी हुई। खेतों में भाग रहे प्रेमी युगल को देखकर भीड़ ने काफी दूर उसका पीछा किया और ग्राम धंसुआ में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को दबोच लिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के हरोली सेक्टर 20 निवासी रामजीत हत्या के मामले में केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ में बीते 12 सालों से बंद है। जिसकी मिलाई करने उसकी पत्नी शिवकांती अपनी एक परिचित जया पत्नी राजू के साथ मुलाकात करने आयी थी। पीछे से शिवकांती की पुत्री सोनी भी मुलाकात करने पहुंची। जिसकी जानकारी उसने अपने प्रेमी अजय पुत्र रामसेवक निवासी हरोली सेक्टर 5 को दे दी थी। जिसके चलते वह भी प्रातः सेन्ट्रल जेल पहुंच गया। सेन्ट्रल जेल पहुंचने पर युवती सोनी अपने प्रेमी अजय के साथ भाग खड़ी हुई दोनो प्रेमी युगल ग्राम विजाधरपुर के अंदर से होते हुए निकले। प्रेमी युगल को भागता देख खेतों में काम कर रहे ग्रामीण ने दोनो का पीछा किया और ग्राम धंसुआ में दोनो को पकड़ लिया गया और पकड़कर पुनः ग्राम विजाधरपुर लेकर आये। जहां पीछे से शिवकांती व जया भी पहुंच गयीं। इसके बाद शिवकांती ने अपनी पुत्री सोनी और उसके प्रेमी अजय को जमकर चप्पलों से धुन दिया।
सोनी ने आरोप लगाया कि उसकी मां शिवकांती ने पिता के जेल चले जाने के बाद एक रिक्शा चालक कमल से विवाह कर लिया और वह मुझे एक विकलांग के साथ शादी करने को मजबूर कर रही थी। जिसको लेकर उसने अजय के साथ भागने का असफल प्रयास किया। प्रेमी अजय ने बताया कि वह और युवती सोनी का भाई गुड्डू एक ही दुकान पर नौकरी करते थे। जिसको लेकर अजय का सम्पर्क सोनी से हो गया। हालांकि अजय ने बताया कि उसका विवाह हो चुका है और उसके बच्चे भी हैं।
मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस को दी गयी। जिसके बाद सेन्ट्रल जेल चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंचकर प्रेमी युगल को पकड़ लिया और कोतवाली पहुंचाया। खबर लिखे जाने तक इस सम्बंध में पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया था।