प्राइमरी टीचर ने सरकारी जमीन बेचकर करोड़ों ठगे, प्रशासन ने उजाड़े भुक्तभोगियों के मकान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बनखड़िया में खाली पड़ी नगर पालिका की भूमि को एक प्राइमरी शिक्षक ने साथियों के साथ करोड़ों रुपये लेकर लोगों को बेच दी। अवैध कब्‍जे की जानकारी प्रशासन को हुई तो नगर पालिका के अधिकारियों समेत अन्य प्रशानिक अधिकारियों ने मौके पर जांच पड़ताल कर अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने का फरमान जारी कर दिया। भारी पुलिस फोर्स व एसडीएम की मौजूदगी में ठगी के शिकार भुक्‍तभोगियों के अवैध निर्माण/ मकानों को ढहा दिया गया।

विकासखण्ड राजेपुर के ग्राम बर्रा में शिक्षक कृष्ण बल्लभ तिवारी, दुर्गेश तिवारी, जगदीश ने योजनाबद्ध तरीके से सरकारी भूमि के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों से करोड़ों रुपये ठगकर उन्हें कब्जा करा दिया। ग्रामीणों ने अपने घरों को बनवाना शुरू कर दिया। जानकार लोगों ने जब देखा कि यह जमीन तो नगर पालिका की है लेकिन इस पर मकान कैसे बन गये। उन्होंने बीते शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस द्वारा जानकारी नगर पालिका प्रशासन को दी गयी। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने अवैध कब्जे को रोक दिया व कब्जेदारों से जमीन खाली करने का फरमान जारी कर दिया। लेकिन ग्रामीणों द्वारा जमीन खाली नहीं की गयी।

शुक्रवार की रात पुलिस ने जमीन खाली न करने पर रामविलास, शराफत, लालू, बृजेश, जगदीश को हिरासत में ले लिया। सुबह लगभग साढ़े 9 बजे नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सोवरन सिंह, सहायक अभियंता अमित शर्मा, लेखपाल धीरेन्द्र, बढ़पुर क्षेत्र के लेखपाल कोतवाल सिंह मौके पर जेसीबी के साथ बनखड़िया पहुंचे।  एसडीएम व तहसीलदार ने भारी फोर्स के साथ पहुंचकर ग्रामीणों के अवैध कब्जे को ढहा दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि यह जमीन जितेन्द्र व प्रमोद कटियार भट्टे के लिए लीव पर प्रशासन द्वारा दी गयी थी। काफी समय पहले भट्ठा बंद हो गया। जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से दुर्गेश तिवारी, शिक्षक कृष्ण बल्लभ तिवारी व जगदीश ने गरीबों से रुपये लेकर सरकारी जमीन आवंटित कर दी। जिनमें मीरा देवी पत्नी प्रमोद कुमार, सुलखान, अनूप आदि से रुपये लेकर कब्जा करवा दिया गया। एसडीएम के सामने ही जगदीश की पत्नी मीना देवी ने दीवार में सिर मारकर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके बाद एसडीएम ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि किसी भी कीमत पर सरकारी भूमि पर कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। भविष्य में कोई भी जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास करता मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

एसडीएम भगवानदीन वर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने धोखाधड़ी करके रुपये लेकर आवंटन किया है उनके विरुद्व जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।