कब्जा करने गये प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीणों ने दौड़ाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बनखड़िया स्थित नगर पालिका की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने गये नगर पालिका के अधिकारियों व अन्य कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने उस समय पथराव कर दिया जब उनके मकानों पर अचानक जेसीबी चलने लगी। पथराव होता देख प्रशासनिक अमला व अन्य कर्मी भाग खड़े हुए।

नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक सोवरन सिंह, सहायक अभियंता अमित शर्मा, लेखपाल धीरेन्द्र, बढ़पुर क्षेत्र के लेखपाल कोतवाल सिंह मौके पर जेसीबी के साथ सुबह लगभग साढ़े 9 बजे बनखडिया में पहुंचे। जेसीबी ड्राइवर मंजेश कुमार ने जैसे ही मशीन ग्रामीणों के घरों को ढहाने के लिए चलानी शुरू की तो पहले से तैयार बैठे ग्रामीण ईंट पत्थर लेकर प्रशानिक अधिकारियों की तरफ दौड़ पड़े। जगदीश की पत्‍नी मीना तो बकायदा जेसीबी मशीन के सामने लेट गयी। यह देखकर नगर पालिका के अधिकारियों के होश उड़ गये। ग्रामीणों की गुस्से का शिकार बनते देख तत्काल जेसीबी को रोक दिया गया।

ग्रामीणों द्वारा पथराव किये जाने की सूचना एसडीएम भगवानदीन वर्मा को दी गयी। एसडीएम भगवानदीन वर्मा व सदर तहसीलदार भारी फोर्स के साथ बनखड़िया स्थित घटना स्थल पर पहुंचे। जहां एसडीएम ने अपनी देखरेख में अवैध कब्जे को हटवा दिया। ग्रामीणों को हिदायत दी कि भविष्य में वह नगर पालिका की जमीन पर कब्जा न करें।