लक्ष्मी के दर्शन कराने का झांसा देकर महिला से नगदी जेवर ठगे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर में रुपये व जेबरात दूना करने के नाम पर भोली भाली महिलाओं से लगभग हर तीसरे दिन ठगी की जा रही है। लेकिन पुलिस ने इन ठगों को जानने की आज तक कोई जहमत नहीं उठायी। न ही किसी ठगों से पीड़ित महिला की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश की गयी और न ही अन्य कोई कार्यवाही की। इसी का फायदा उठाकर शनिवार को एक महिला को लक्ष्मी के दर्शन कराने का झांसा देकर नगदी व जेबर की ठगी कर दो ठग फरार हो गये।

घटना फतेहगढ़ कोतवाली के सामने की है। थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम माझगांव निवासी नीतू पत्नी दशरथ यादव अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ फतेहगढ़ बाजार आयी थी। महिला नीतू के अनुसार उसने गिरजा शंकर ज्वैलर्स के यहां 1500 रुपये में तोड़िया गिरवी रखीं और 200 रुपये घर से नगद लायी थी। फतेहगढ़ कोतवाली के सामने उसे एक अज्ञात व्यक्ति मिला। जिसने ज्योतिष विद्या सम्बंधी बातें करना शुरू हो गया। ठग ने बातें बनाते हुए महिला से कहा कि आप जो झाले व मंगलसूत्र पहने हो इसको ग्रहण लग जायेगा। इन्हें आप पर्स में रख लो। महिला ने अपने मंगलसूत्र व झाले भी पर्स में रख लिये। फिर क्या था देखते ही देखते एक व्यक्ति और वहीं आ जाता है। ठग लगातार अपनी बातों से महिला को प्रभावित करता रहा। ठग ने महिला को बताया कि वह उसे लक्ष्मी के साक्षात दर्शन करा सकता है यदि वह 21 कदम आगे चले। जिस पर महिला ने खुशी खुशी 21 कदम आगे चलने की हामी भर दी। पहले ठग ने अपने दूसरे साथी ठग को पर्स दिलवा दिया। इसके बाद महिला जेबर से भरे पर्स को दूसरे ठग को थमाकर 21 कदम आगे चली गयी। महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो दोनो का कहीं अता पता नहीं था। यह देख महिला के होश उड़ गये। उसने तुरंत ही कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने महिला की तहरीर लेकर रखी ली लेकिन ठगों को तलाशने का कोई प्रयास नहीं किया।

महिला नीतू ने बताया कि उसका पति आगरा में एक बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में नौकरी करता है। वह घर पर अकेली ही रहती है। जरूरी काम के लिए रुपये न होने पर वह अपनी तोड़ियां गिरवीं रखने आयी थी।