किशोर संप्रेक्षण गृह की सुरक्षा में पुलिस कर्मी लगाने के निर्देश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जखा स्‍थित राजकीय संप्रेक्षण गृह में किशोर बंदियों की उद्दंडता एवं आये दिन होने वाली मारपीट की घटनाओं को देखते हुए डीएम ने सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस कर्मी तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी के पत्र के बाद राजकीय संप्रेक्षण गृह के अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक को एक हेड कांस्टेबिल व चार कांस्टेबिल तैनात करने को लिखा है। शहर से करीब दस किमी दूर राजकीय संप्रेक्षण गृह जखा याकूतगंज में औरैया, इटावा, कन्नौज एवं फर्रुखाबाद जनपद के कई किशोर संगीन आपराधिक वारदातों के मामले में बंद हैं। संप्रेक्षण गृह कर्मचारियों से अभद्रता एवं किशोरों में आपस में मारपीट की घटनाओं को लेकर सुरक्षा के प्रबंध के लिए कहा गया है।