मंत्री की सभा में भीड़ जुटाने के लिए कार्यकर्ताओं पर बना दबाव

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर के जनपद में आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पर भीड़ जुटाने के लिए वरिष्ठ नेताओं ने जमकर दबाव बनाया। कई कार्यकर्ताओं को तो उनके पद से स्थानांतरित करने की बात भी कही गयी।

लोहाई रोड स्थित उमेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गयी बसपा की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमें पदाधिकारियों से आने वाले दो दिसम्बर को दोनो नेताओं के स्वागत व उनकी सभा में भीड़ जुटाने का दबाव बना। कहीं न कहीं बैठक 2014 के चुनाव को लेकर भी अछूती नहीं रही। जिसमें आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी समीक्षा हुई। मंत्री की अगुआई करने के लिए कार्यक्रम की व्यवस्था पूर्व मंत्री जयवीर सिंह के अलावा चारो विधानसभा क्षेत्रों के पूर्व प्रत्याशी रहे अनुराग गौतम, महेश राठौर, उमर खां, महावीर राजपूत को दी गयी। इस दौरान पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि किसी पार्टी के कार्य के चलते 3 दिसम्बर को होने वाली सभा का समय बदलकर 2 दिसम्बर सुनिश्चित किया गया है।

इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय भारती, जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल जाटव, पूर्व ब्लाक प्रमुख उमर खान , अनुराग गौतम, श्यामबिहारी कठेरिया, योगेन्द्र सिंह, राजेश शास्त्री, डा0 मंसूरी, श्यामसुन्दर गुप्ता, रामरतन गौतम, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष विजय गौतम, अरविंद श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।