फर्रुखाबाद- अगले माह संभावित उपचुनाव के चलते बढ़पुर ब्लाकप्रमुख पद के लिये सपा के भीतर ही शह और मात का खेल शुरू हो गया है। इस खेल में सपाई अविश्वास प्रस्ताव से हटे निवर्तमान ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार और उनके भाई व बसपा नेता महेंद्र कटियार पर भी डोरे डाल रहे हैं। वहीं श्री कटियार भी अपने विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले सपा नेता द्रग्पाल सिंह यादव को बख्शना नहीं चाहते।
सपा की राजनीति में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत और जिला पंचायत सदस्य द्रग पाल सिंह यादव में लम्बे समय से 36 के आंकड़े जग जाहिर हैं। इसके पीछे भी से पिछला ब्लाक प्रमुख चुनाव ही है, जिसमे कथित रूप से ‘वादे’ के वाबजूद उर्मिला की बहू ने ब्लाक प्रमुख पद के उम्मीदवार द्रगपाल सिंह यादव –‘बाबी’ के भाई को वोट नहीं दिया था।
एक ओर जहां अविश्वास पारित कराने के बाद पद खाली कराने वाले बाबी अपने भाई को ही ब्लाख प्रमुख के उपचुनाव में फिर उम्मीदवार बनाने के लिये तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर उर्मिला रजपूत भी अपनी बहू को चुनाव मैदान में उतार सकती हैं। यह बात बाबी ने भी परोक्ष रूप से स्वीकार की है, अन्य सपा नेता भी इस संभावना से सशंकित हैं।