आशा द्वारा प्रसव कराने की सूचना पर सीएमओ का सीएचसी पर छापा

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में मरीजों की इस तरह अनदेखी की जा रही है कि मरीजों का डाक्टरों से भरोसा उठता दिखायी दे रहा है। बीते कई दिनों से आशा कार्यकत्री द्वारा अस्पताल में प्रसव कराये जाने की सूचना मिल रही थी। सीएमओ ने अचानक सीएचसी पर छापा मारकर निरीक्षण किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ओटी, प्रसव कक्ष का भी बारीकी से निरीक्षण किया। सीएमओ ने स्टाफ नीलम गौतम को निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र कमालगंज में प्रसव आशा कार्यकत्री कन्या के द्वारा प्रसव कराये जाते हैं। अब हमें कन्या नाम की आशा कार्यकत्री यहां आस पास नहीं दिखना चाहिए। वहीं सीएमओ ने अस्पताल में खड़ी 108 नम्बर एम्बुलेंस चालक को निर्देश दिये कि आप लोग सड़क पर खड़ी कर गाड़ी के साथ रहें। जिससे जनता को गाड़ी देखने को मिलती रहे। एमओआईसी श्रीप्रकाश को निर्देश दिये कि कोई भी दवा बाहर से न लिखी जाये। मरीजों को हर हालत में अस्पताल में ही दवा उपलब्ध करायी जाये।