भीषण आग से लाखों का नुकसान, 25 बकरियां जलकर मरीं

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम चंदनपुर निवासी आशाराम पुत्र राजाराम के घर में बीती रात 10 बजे आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि घर में बंधी 50 बकरियां झुलस गयीं जिनमें 25 की मौके पर ही मौत हो गयी। पड़ोसी दो घर भी आग की चपेट में आने से लाखों की नगदी व सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार चंदनपुर निवासी आशाराम पुत्र राजाराम के पास 50 बकरियां थीं। आशाराम बीते दिन ही किसी शादी समारोह में गये थे। घर में बाहर से ताला लगाकर बकरियां बंद कर गये थे। रात 10 बजे लोगों ने जब इनके छप्पर से आग की लपटें निकलते देखीं तो आनन फानन में इनके घर का दरबाजा खोलने का प्रयास किया। घर का दरबाजा न खुलने पर लोग ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे।

घर में घुसकर देखा तो असहाय 50 बकरिया बंधी हुईं बिलखती हुई आग की लपटों में मर रहीं थीं। लोगों ने साहस करके 25 अधजली बकरियों को बाहर निकाल लिया जबकि 25 बकरियां आग की लपटों में भुनकर मर गयीं।
इसी बीच आग ने पड़ोसी प्रदीप पुत्र चन्द्रपाल के घर को भी चपेट में ले लिया। प्रदीप के घर में रखे 85 हजार रुपये नगदी, वासिंग मशीन, सेफ, अलमारी, आदि भी जल कर राख हो गया। प्रदीप के दूसरे घर में रखे भूसा व गेहूं भी जल गया। प्रदीप अपनी ससुराल चंदनपुर में रह रहे हैं।

सूचना पर दमकल मशीन बिना पानी के पहुंची। दमकलकर्मी एक घंटा तक पानी की व्यवस्था में लगे रहे। लेकिन जब तक पानी की व्यवस्था की तब तक ग्रामीणों ने बाल्टी इत्यादि से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया। घटना की सूचना लेखपाल यूनुस खान व कानून गो रामदत्त बौद्ध को दी गयी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल कर आंकलन किया। उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सक को बुलाकर बकरियों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।