सिंगल सिम से लेकर डच्यूल सिम और तीन सिम वाले मोबाइल बाजार में मौजूद हैं। जैसे-जैसे मोबाइल फोन की बिक्री बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे उनके इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी आसमान पर पहुंच रही हैं। एक समय केवल फोन कॉल और एसएमएस के लिए इस्तेमाल होने वाला मोबाइल आज जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। इस मोबाइल में लगे सिम में यूजर्स से जुड़े निजी डाटा सहित उनकी जिंदगी के अहम लोगों के नंबर तक सेव होते हैं। अब अगर अचानक से ये सारे नंबर डिलीट हो जाएं, तो एक बड़ी समस्या हो जाती है।
अधिकतर लोगों के पास सिम से डिलीट हो गए नंबर्स के बैकअप का कोई विकल्प नहीं होता। लेकिन हम आपको आज ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी सिम से डिलीट हो चुके नंबरों को वापस पा सकेंगे। सिम में से आपके द्वारा सेव किया गया नंबर डिलीट होने पर उसे वापस पाने का सबसे अहम जरिया सिम रीडर है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये सिम रीडर क्या है और ये कैसा नंबर का बेकअप देगा। दरअसल, सिम रिडर की मदद से आप सिम का पूरा डाटा कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं। इसे लगाना-निकालना भी मुश्किल न होकर काफी आसान है।
कंप्यूटर की हल्की-फुल्की जानकारी रखने वाला भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। 150-300 रुपये की कीमत वाले इस सिम रीडर की मदद से आप अपने कार्ड का पिन भी बदल सकते हैं। इस डिवाइस के साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी भी मिलती है। इसे कंप्यूटर में इंस्टाल करने के बाद यह प्लग एडं प्ले की तरह काम करता है। यानी इसकी लीड कंप्यूटर में लगाते ही यह ऑटो प्ले हो जाता है। सिम रीडर सॉफ्टवेयर को इंस्टाल करने के बाद इसमें सिम लगाकर कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाएं। इसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से सिम में दी गई सारी सूचनाएं-आंकड़े कंप्यूटर पर शो होने लगेगी। इसके बाद आप अपने सिम में दी गई या डिलीट हुई जानकारियों को वापस हासिल कर सकेंगे।
सिम रीडर की मदद से कंप्यूटर से जुड़ने के बाद सिम कार्ड ठीक पेन ड्राइव या दूसरे स्टोरेज डिवाइस की तरह इसका फोल्डर, फाइल और ड्राइव दिखेगा। इसमें लास्ट नंबर डायल्ड, एसएमएस टेक्सट मैसेजेस, फिक्सड डायल नंबर्स जैसे ऑप्शन भी दिखते हैं। इसका इस्तेमाल कर आप सिम डाटा का कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। सिम रीडर से कोई मैसेज या नंबर डिलीट करना, उसमें संशोधन करना या कोई नया परिवर्तन वगैरह कुछ भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसका एक बड़ा फायदा यह भी रहता है कि ‘एमएस आउटलुक’ या ‘एक्सल’ में दर्ज आँकड़ों को भी सिम में डाला जा सकता हैं।