बड़े नौकरशाह करेंगे नीली-काली स्याही प्रयोग

Uncategorized

blue-or-black-ink_13_11_2014नई दिल्ली: सरकार ने अपने सभी अधिकारियों को नोटों तथा ड्राफ्टों पर नीली या काली स्याही में दस्तखत करने को कहा है। संयुक्त सचिव तथा उसके ऊपर के अधिकारियों को पहले सरकारी पत्रावली पर विरले मामलों में हरी या लाल स्याही के इस्तेमाल की अनुमति थी।

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय ने जारी एक आदेश में कहा है- “फाइलों के नोट शीट्स पर नोट वाले हिस्से में टिप्पणी या आदेश क्रमांक में होंगे। सभी श्रेणियों के अधिकारी नोटों तथा ड्राफ्टों पर दस्तखत नीली या काली स्याही में करेंगे।” संयुक्त सचिव स्तर से नीचे के कर्मियों तथा अधिकारियों को सभी सरकारी कामकाज में सिर्फ काली या नीली स्याही के इस्तेमाल की इजाजत थी।

मंत्रालय ने सभी केंद्रीय कार्यालयों को टेलीग्राम के इस्तेमाल भी बंद करने को कहा है।उल्लेखनीय है यह निर्देश टेलीग्राम सेवा बंद किए जाने के फैसले के एक साल से भी देरी से जारी किया गया है। 163 साल पुरानी टेलीग्राम सेवा गत वर्ष जुलाई में बंद कर दी गई थी। किसी समय में सरकार टेलीग्राम का इस्तेमाल तत्काल ध्यानाकर्षण संदेश के लिए किया करती थी।