कैंटबोर्ड बैठक: अनुपस्थित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन कटेगा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कैंट प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल नौगवां के संविदा शिक्षकों का नए शैक्षिक सत्र से मानदेय 5 हजार रुपए होगा। बोर्ड ने स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा संविदा शिक्षकों का मानदेय 3.5 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपए करने व बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन काटने के प्रस्ताव स्वीकृत कर लिए हैं।

ब्रिगेडियर पीके सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सभागार में हुई छावनी परिषद की बैठक में सितंबर व अक्टूबर माह के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। दो माह में रखे गए आय-व्यय के बजट के प्रस्ताव पारित हो गया। बैठक में 22 से 24 अक्टूबर तक बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वेतन काटने, शीशमबाग की दुकाने प्रति माह नई दरों से किराए पर देने, सिखलाइट रेजीमेंट के निकट फव्वारे की टाइल मरम्मत, कैंट जूनियर हाईस्कूल में 25 सौ रुपये प्रति माह संविदा पर चपरासी की नियुक्ति और बोर्ड कर्मचारियों के लिए गर्म कपड़े खरीदने के टेंडरों के प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। सभासद अनवर जमाल सिद्दीकी ने बताया कि अवस्थी रोड के निकट ट्रेंगिल पार्क की बाउंड्रीवाल, आफीसर्स की मेस व हाउस की मरम्मत और इंटरलाकिंग की सामान्य आपूर्ति के प्रस्ताव अगली बैठक तक स्थगित हो गए। बैठक में उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, सीईओ जाकिर हुसैन, मेजर राहुल कुमार श्रीवास्तव, कर्नल आरके जसवाल, सभासद विजय कुमार, शिव कुमार व गीता आदि मौजूद थे