फर्रुखाबाद: बीते शुक्रवार की दोपहर चौक रेलवे रोड स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान पर नकली जेबर बेचने के आरोप में पकड़े गये युवक को पुलिस ने शनिवार को छोड़ दिया।
विदित हो कि शुक्रवार की दोपहर थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम बीजलपुर निवासी राजेश कठेरिया पुत्र ह्रदेश कठेरिया गुरुवार दोपहर बाद चौक स्थित विशाल ज्वैलर्स पर कानों की झुमकी बेचने के लिए पहुंचा। दुकान के मालिक विशाल वर्मा ने उसे झुमकी के बदले पैसे दे दिये। शक होने पर विशाल ने झुमकी को कसौटी पर रगड़ कर देखा तो झुमकी नकली मिली। विशाल ने राजेश को पकड़कर दुकान में बैठा लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राजेश कठेरिया को कोतवाली लायी। जहां उसे हवालात में रखने के बाद दूसरे दिन छोड़ दिया।
इस सम्बंध में शहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी विग्गन सिंह यादव ने बताया कि आरोपी पर कार्यवाही करने के लिए ज्वैलर्स ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। जांच में सामने आया कि आरोपी राजेश पहले से ही उसकी दुकान में कई बार आकर व्यापार कर चुका है। इसलिए उसे छोड़ दिया गया।