चढ़ावे के लिये रखा लाखो का ज़ेवर गेस्ट हाउस से चोरी,एक हिरासत मे

Uncategorized

फर्रूखावादः शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला साहवगंज निवासी एक परिवार की पुत्री का विवाह समारोह बढपुर स्थित एक गेस्ट हाउस मे था जहॉ से बीती रात लाखो के नगदी व जेवर चोरी कर लिये गये इस सम्बन्ध मे लोगो ने एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।
साहबगंज निवासी अश्वनी की बहन का विवाह नरकसा अम्वेडकर नगर निवासी महेन्द्र के साथ तय हुआ था। शादी समारोह बढपुर स्थित ‘उत्सव गेस्ट हाउस’ मे रखा गया था। शाम को बारात अपने समय पर गेस्ट हाउस पहुंच गयी। गेस्ट हाउस मे लडके व लडकी वालो के अलग अलग ठहरने कि व्यवस्था की गयी थी। ऊपर वाले कमरे मे लडकी वाले रूके थे तथा नीचे बाले कमरे मे लडके पक्ष के लोग रूके थे।बारात के आने के बाद लडकी पक्ष के सभी लोग बारात का स्वागत करने के लिये बाहर आ गये।जिस कमरे मे जेवर रखे थे उस कमरे मे केवल लडकी के मामा कोमल सिंह के चालक के अलावा एक अन्य गाडी का चालक सो रहा था। कमरे का दरवाजा बाहर से बन्द कर दिया गया था। सुबह करीव पॉच बजे जब अश्वनी की छोटी बहन कमरे मे गयी तो उसे चोरी होने का शक हुआ इस बात की जानकारी उसने अन्य परिजनो को दी। खोजबीन करने के बाद सूटकेश बगल के कमरे से बरामद हुआ लेकिन उसमे से जेबर गायव थे। अश्वनी ने बताया कि चोरो ने चार चूड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी, हार के अलावा अन्य जेवरात गायव कर दिये। शक के आधार पर लोगो ने कमालगंज शास्त्रीनगर निवासी विशाल पुत्र मोहनलाल को पकड कर जमकर धुन दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत मे ले लिया। अश्वनी ने बताया कि दूल्हे महेन्द्र के बडे भाई मनोज के 25 हजार नगद भी चोरी हुये है। कोतवाली पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र प्रताप सिंह ने भी आरोपी विशाल से पूछताछ की।
इस सम्बन्ध मे शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह यादव ने बताया कि मामले के सम्बन्ध मे रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।