भूमि संरक्षण में घोटाले की जांच को टीम गठित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भूमि संरक्षण के अन्तर्गत रामगंगा क्षेत्र में किये गये कार्यों के नाम पर वर्ष 2009 में हुए भारी घोटाले की जांच कराने के लिए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने जांच टीम गठित करने के निर्देश दिये हैं।

डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि 2009 में रामगंगा क्षेत्र में भूमि संरक्षण के नाम पर किये गये लाखों के घोटाले की जांच करायी जाये। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने घोटाले की जांच कराने के लिए टीम गठित की है। सीडीओ द्वारा गठित की गयी टीम में जिला विकास अधिकारी प्रहलाद चन्द्र, उप निदेशक कृषि प्रसार व सम्भागीय अधिकारी भूमि संरक्षण को शामिल किया गया है।
विदित हो कि तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी के कार्यकाल में लाखों रुपये का घोटाला वर्ष 2009 में भूमि संरक्षण के नाम पर किया गया था। जिसका खुलासा होने के बाद भूमि संरक्षण अधिकारी का तबादला हरदोई के लिए कर दिया गया था।