रूखे बालों के लिए आजमायें नीबू व दही

Uncategorized

आपके सुंदर दिखने में आपके बालों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में आपको बालों की कई तरह की समस्यों से दो चार होना पड़ता है। प्रदूषण व गंदगी से आपके बाल रुखे व बेजान हो जाते हैं कभी-कभी इनकी वजह से आपको शर्मिंदगी भी महसूस होती है। अगर आपको अपनी बिजी लाइफ में इनके लिए समय नहीं मिल पा रहा है, तो आप घर में ही इन रुखे बालों को ठीक करने का उपाय कर सकते हैं। आइए जाने क्या है वे घरेलू नुस्खे।

* रुखे बालों के इलाज के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं। दिन भर में आपको कम से कम 6-10 गिलास पानी पीना चाहिए। इससे आपके बालों की खोई नमी वापस लौटेगी।

* एक बर्तन में दो नींबू का रस लें और उसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। उसके बाद इस मिश्रण को अपने स्कैल्‍प व बालों में लगाएं। अपनी अंगुलियों से थोड़ा मसाज करें। एक घंटे बाद सामन्य व ठंडे पानी से बालों को धो लें। रुखे बालों के लिए यह बहुत कारगर घरेलू नुस्खा है।

* अंडा बालों के लिए एक अच्छा व नेचुरल कंडीशनर होता है। एक बर्तन में दो अंडे ले और उसमें नींबू का रस व थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डाल लें इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें। उसके बाद अपने बालों व स्कैल्‍प पर लगाएं। एक या आधे घंटे बाद मिश्रण के सूख जाने के बाद माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो लें।

* एलोवेरा जूस व दही बराबर मात्रा में ले इसे अच्छे से मिला लें। इस मिश्रण को अपने स्कैल्‍प पर लगाएं। 30 या 40 मिनट बाद इसे सामान्य व ठंडे पानी से धो दें। यह प्रकिया हफ्ते में दो बार करने से रुखे बालों की समस्या से निजात मिलेगा।

रुखे बालों की समस्या से निपटने में प्राकृतिक तेल काफी कारगर साबित होता है। जोजबा ऑयल, ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल रुखे बालों के लिए अच्छा होता है। ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है। रात को तेल से अच्छे से मालिश के बाद बालों को ढककर सो जाएं और सुबह माइल्ड शैंपू से बाल को धो लें। ज्यादा धूप में रहना भी बालों के रुखेपन का कारण हो सकता है। इसलिए जब भी बाहर निकले तो अपने बालों को ढक कर निकलें।