कमालगंज (फर्रुखाबाद): क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस दिखावे के लिए एक दो व्यक्ति को पकड़कर अपनी ड्यूटी पूरी करने में लगे रहते हैं। जिसके चलते सैकड़ों लोगों की जिंदगी इस जहरीली शराब पीने से खतरे में बनी हुई है। इसी जहरीली शराब की भेंट एक युवक आज उस समय चढ़ गया जब वह महरूपुर रावी से कच्ची शराब मन भरकर पी आया।
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा निवासी 20 वर्षीय युवक मुन्नालाल पुत्र बटेश्वर जाटव कच्ची शराब पीने का आदी था। सोमवार की सुबह वह महरूपुर से शराब पीकर व लेकर आया। परिवार वाले कन्नौज स्थित बुआ के घर गये थे। उसके घर पर बहन रेखा मौजूद थी। रेखा सुबह 9 बजे घर से बाहर कन्डे पाथने के लिए चली गयी। तभी मुन्नालाल घर पर शराब के नशे में आये और फर्श पर लेट गये। जब रेखा ने वापस आकर देखा तो भाई मुन्नालाल की मौत हो चुकी थी। यह देख रेखा चीख पुकार करने लगी।
तत्काल मुन्नालाल की मौत की सूचना अपने परिजनों को दी। परिजन आनन फानन में घर पर आये। बताते हैं कि मुन्नालाल की अभी शादी नहीं हुई थी। दो भाइयों में मुन्नालाल छोटा था। जो ट्रैक्टर चालाता था व शराब का आदी था। जो प्रति दिन महरूपुर रावी से शराब पीकर आया था। फिलहाल पुलिस को सूचना दिये बगैर ही परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।