भाकियू ने की ढाईघाट मेले को चाक चौबंध बनाने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भारतीय किसान यूनियन ने मेला ढाईघाट में प्रति वर्ष लगने वाले मेले को चाक चौबंध बनाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। भाकियू ने मांग की कि गंगा भक्तों से स्नान वाले दिन पैन्टून पुल पर कोई कर इत्यादि नहीं लिया जाना चाहिए। किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने सीएम को भी पत्र भेजा है।

इसके साथ ही आने जाने वाले मार्गों का निर्माण कराकर सुगम बनाया जाये, मेले में रुकने वाले श्रद्धालुओं के लिए मिट्टी के तेल की व्यवस्था की जाये। गंगा नदी के गहरे जल में जाने से रोकने के लिए बेरीकेटिंग तथा महिलाओं के स्नान के लिए अस्थाई स्नानघर बनवाने की भाकियू ने मांग की। किसान नेताओं ने कहा कि 27 व 28 नवम्बर को स्नान वाले दिन पैन्टून पुल पर वसूली को न किया जाये। इसके साथ ही ढाईघाट पर कृषक मेला, कृषि बीज व दवाइयों की प्रदर्शनी लगवायी जानी चाहिए। इसके साथ ही भाकियू ने किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। जिसमें कहा है कि किसान हित में नहर, रजवहों व माइनरों की अविलम्ब सफाई करायी जानी चाहिए। किसानों को कम से कम 18 घंटे बिजली उपलब्ध करायी जाये। धान की सरकारी तौल शुरू की जाये जिससे किसानों को उनकी फसल का बाजिव मूल्य मिल सके। चीनी मिल अति शीघ्र चालू करायी जाये आदि।

इस दौरान रामबहादुर राजपूत, राजाराम शर्मा, श्रीप्रकाश वाजपेई, महेंन्द्र सिंह यादव, राजेश सिंह यादव, विजय वीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।