दीवाली पर धमाका: एक की मौत, आधा दर्जन घायल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में पटाखों और आतिशबाजी को लेकर पुलिस प्रशासन भले ही डींगें मार रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है। दीपावली का त्यौहार दो दिन बाद है। जिसको लेकर पटाखा इत्यादि बनाने वाले लोग भी वैद्य व अवैध रूप से सक्रिय हो गये हैं। रविवार प्रातः पांच बजे गढ़िया ढिलावल के पास एक बाइक पर अचानक तेज धमाके की आवाज हुई और देखते ही देखते आसपास का मंजर खून से लथपथ हो गया। कहीं शरीर की हड्डी गिरी तो कहीं मांस। धमाके में एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन लोग तेज धमाके में लहुलुहान हो गये।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के गढ़िया ढिलावल में रविवार प्रातः उस समय अफरातफरी मच गयी जब काले कलर की हीरो हाण्डा बाइक संख्या यूपी 76 एम 7618 पर अचानक तेज धमाका हुआ और उसमें से दो बाइक सवारों में से एक की मौत हो गयी। दूसरे घायल बाइक सवार मनोज जाटव पुत्र रामनिवास निवासी उनासी मेरापुर ने बताया कि वह पड़ोसी जनपद एटा के थाना नयागांव के सरायअगहत से दीपावली के पटाखे लेकर फर्रुखाबाद आ रहा था। मनोज के अनुसार उसके पिता रामनिवास के पास पटाखे बनाने का लाइसेंस है। जो जनपद एटा में पंजीकृत है। दीपावली पर मिले पटाखे के आर्डर के चलते मनोज अपने साथी कारीगर 30 वर्षीय अर्जुन पाल जाटव निवासी बनैया जहानगंज के साथ फर्रुखाबाद आ रहा था। माल बेचने का आर्डर अर्जुन पाल ने ही लिया था। आगे कुछ रोशनी करने वाले पटाखे व पीछे बोरी में तेज धमाका करने वाले सुतली बम इत्यादि थे। डिग्गी में भी तेज धमाका करने वाले पटाखे भरे हुए थे। गढ़िया ढिलावल के पास प्रातः पांच बजे जब मनोज व अर्जुन पाल पहुंचे तो गाड़ी से बोरी खिसक गयी। जिसको अर्जुन उतर कर ठीक करने लगा। तभी अचानक तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते अर्जुन का पूरा शरीर मांस के लोथड़े में बदल गया। दोनो पैर उखड़ कर दूर जा गिरे। पैरों की हड्डियां घटना स्थल से कई मीटर दूर पड़ी पायी गयीं।

तेज धमाके में अर्जुन पाल जाटव की मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक चला रहा मनोज जाटव बुरी तरह घायल हो गया। मनोज की बाइक के ठीक पीछे लाल सराय निवासी गुलशन सिंह पुत्र राजकुमार अपनी हीरोहाण्डा सीबी जेड बाइक संख्या यूपी 74डी 8152 पर सवार होकर आ रहा था। उसी दौरान अर्जुन अपनी बाइक से उतरकर बारूद व धमाकेदार देशी बमों से भरी बोरी को सही कर रहा था। तभी अचानक धमाका हुआ और गुलशन भी हड़बड़ाहट में दूर जा गिरा और उसके भी बारूद के पत्थर शरीर में आकर लगे। वहीं घटना स्थल के सड़क के दूसरी तरफ भानचन्द्र सक्सेना पुत्र रामभरोसे निवासी गढ़िया ढिलावल सड़क के किनारे हरिओम की परचून की दुकान के पास बैठे थे तथा वहीं का ही लालू पुत्र पप्पू पाल सो रहा था। धमाका इतना तेज था कि देशी बम से निकले कंकरीट के डेले भानचंद सक्सेना की आंख में आ लगे तथा लालू की पीठ भी बुरी तरह चुटहिल हो गयी। इसके अलावा अन्य कुछ साइकिल सवार भी घटना के समय सड़क पर चुटहिल हो गये।

सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र पाल सिंह व थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि धमाका किसी ताकतवर चीज का था लेकिन उसे बम इत्यादि की संज्ञा देना गलत है। फिलहाल मनोज गैर जनपद से पटाखे फर्रुखाबाद बेचने ला रहा था जो अवैध है। मामले की जांच पड़ताल करने के बाद मनोज पर भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।