आईएसी की कोर कमेटी भंग, लक्ष्मण सिंह बने रहेंगे जिला प्रमुख

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अरविंद केजरीवाल की सभा को सफल बनाने के लिए गठित की गयी आईएसी की कोर कमेटी मंगलवार को गोपाल बाबू पुरवार के निवास पर हुई आपात बैठक में भंग कर दी गयी। इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल लक्ष्मण सिंह एडवोकेट आईएसी के जिला प्रमुख बने रहेंगे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोर कमेटी 1 नवम्बर की सभा को सफल बनाने के लिए बनायी गयी थी। जिसको अब बनाये रखने का कोई औचित्य नहीं है। कोर कमेटी को सर्व सम्मति से भंग कर दिया गया। अतुल शर्मा ने प्रस्ताव रखा कि लक्ष्मण सिंह एडवोकेट आईएसी जिला प्रमुख के पद पर पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे और श्री सिंह अति शीघ्र आम बैठक कर जिला स्तरीय आईएसी एक्शन कमेटी का गठन करें। जिसमें सभी वर्गों, संगठनों, युवाओं, महिलाओं, बुद्धिजीवियों तथा राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत लोगों को स्थान दिया जाये।

26 नवम्बर 2012 को दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की होने वाली आम सभा में प्रतिनिधि मण्डल ले जाने का नेतृत्व भी लक्ष्मण सिंह को सर्व सम्मति से सौंप दिया गया। जिसका अजय वर्मा, विनोद दत्त दीक्षित एवं सुजीत अवस्थी ने संयुक्त रूप से समर्थन किया।

लक्ष्मण ंिसह एडवोकेट ने जिला कोर कमेटी भंग किये जाने एवं आईएसी जिला प्रमुख पद पर कार्य करते रहने की स्वीकृति प्रदान करते हुए घोषणा की। गोपालबाबू ने 1 नवम्बर की सफल बनाने के लिए प्रशासन एवं स्थानीय आम जनता को उसके द्वारा सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।