प्रशासन पर भारी पड़ा मिलावट खोरों का सूचना तंत्र: छापे में फंसा ग्रामीण, आढ़ती दुकानें बंद कर भागे

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद): मिलावटखोरों का सूचनातंत्र प्रशासन की छापामार कार्रवाई पर भारी पड़ गया। सोमवार को नायब तहसीलदार व खाद्य सुरक्षाधिकारी की मिलावट के खिलाफ की गयी छापामारी की खबर पाकर खोया बिक्रेताओं ने अपनी अपनी दुकाने बन्द कर भाग निकले। पकड़े गये तो बेचारे गांव से खोया बेचने आये दो गरीब ग्रामीण।

 दीपावली पर घरों में मिठाइयों की तैयारी के लिये खोये की बढ़ती मांग के चलते इन दिनों में बाजार में खोया, दूध, शक्कर, घी आदि की बिक्री अपेक्षाकृत कई गुना बढ़ जाती है। बाजार में खोये की मांग बढ़ने के साथ ही मिलावट खोरों की लालच भी काफी बढ़ जाती है। मिलावटी खाद्य पदार्थों की भरमार के खिलाफ जिलाधिकारी डा0 मुथू कुमार स्वामी बी ने निर्देश पर खाद्य सुरक्षाधिकारी जेएस वर्मा ने नायब तहसीलदार अनिल तिवारी के साथ मिलकर खोये के मिलावट खोरों पर चाबुक चलाया। नगर के मोहल्ला चिलांका स्थित रामप्रकाश खोया भण्डार पर अचानक जाकर खोया बेचने आये ग्राम लुधईया के प्रमोद और कुलदीप के खोये का मौके पर सैम्पल भर लिया। मिलावट खोरों के खिलाफ छापामारी की खबर सुरक्षाधिकारी की कार्यवाही से भी ज्यादा तेजी के साथ फैल गयी। वहीं मिलावट खोर अपनी अपनी दुकानें बन्द करके भाग खडे हुए या पूरी तेजी के साथ दुकानों से मिलावटी खोये का स्टाक गायब कर दिया। इसीलिए जब छापामार दस्ता आर्या खोया भण्डार तांगा स्टैण्ड पर पहुंचा तो वहां उसके हाथ वहां कुछ भी नहीं लगा। इसके बाद छापामार दस्ता मेन चौराहा स्थित जहाज वाली बिल्डिंग के नीचे तथा गल्ला मंडी चौराहे पर स्थित दुकानों पर भी खोये की छापामारी की गयी। लेकिन इस कार्यवाही में कुछ भी हाथ नहीं आया।