फर्रुखाबाद: काफी लम्बे समय से लटके चार कोटे का आवंटन सोमवार को एडीएम की उपस्थिति में लाटरी निकालकर कर दिया गया। कोटेदार के चयन के लिए नगर पालिका फर्रुखाबाद, कंपिल व कमालगंज की कुल चार दुकानों के लिए 51 लोगों ने आवेदन किया था।
नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली फतेहगढ़ व नगला नैन भोलेपुर की दुकानों के लिए राशन विक्रेताओं का चयन नहीं किया गया था। काफी लम्बे समय से उपभोक्ताओं को राशन इत्यादि नहीं मिल पाने से उपभोक्ता परेशान थे। जिसके चलते जिला पूर्ति कार्यालय से दुकानों के आवंटन हेतु बीते दिनों ही आवेदन मांगे गये थे। शहर की दोनो दुकानों के लिए 34 लोगों ने आवेदन किया। अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी गुलाबचन्द्र की मौजूदगी में 7 वर्षीय बच्चे गौरव से लाटरी निकलवायी गयी। जिसमें नगर पालिका फर्रुखाबाद की ग्वालटोली की दुकान श्याम सिंह पुत्र ग्रीशचन्द्र व नगला नैन भोलेपुर की दुकान रानी श्रीवास्तव पत्नी दीपक श्रीवास्तव को आवंटित कर दी गयी।
वहीं कंपिल में एक दुकान के लिए 12 आवेदन आये। जिनमें लाटरी में निकले नाम प्रेम सिंह पुत्र मेवाराम निवासी चौधिया कंपिल को आवंटित कर दी गयी। कमालगंज में एक दुकान के लिए कुल 5 आवेदन पत्र आये। लाटरी के दौरान चन्द्रशेखर पुत्र गंगा दयाल निवासी अशोक नगर कमालगंज का नाम निकलने से उन्हें दुकान आवंटित कर दी गयी। लाटरी 7 वर्षीय गौरव पुत्र काशीराम निवासी ऊगरपुर सुल्तानपुर से निकलवायी गयी।