संगीत की धुनों पर हुआ बढ़पुर चर्च में आत्मिक जाग्रति सभा का आयोजन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बढ़पुर स्थित सीएनआई चर्च में तीन दिवसीय आत्मिक जाग्रति सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रति दिन मध्य प्रदेश से आये रेव्ह जय मोजेस गीत संगीत के माध्यम से उपदेश देंगे। रविवार को प्रथम दिन पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी ने चर्च में मोमबत्ती जलाकर शुभारंभ किया।

आत्मिक जाग्रति सभा में सबसे पहले पादरी किशन मसीह ने प्रार्थना सभा का आयोजन कराया। जिसके बाद कटनी मध्य प्रदेश से आये उपदेशक रेव्ह जय मोजेस ने ईशामसीह के संदेश को पढ़कर सुनाया। उन्होंने उपदेश देते हुए बताया कि प्रभु यहोवा यों कहता है – लौट आने और शांत रहने में तुम्हारा उद्धार है, शांत रहने और भरोसा रखने में तुम्हारी वीरता है। सभी ने बड़े ही शांत भाव से उनके द्वारा दिये गये उपदेशों को सुना व अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा ली।

इस दौरान पादरी किशन मसीह, पादरी हेराल्ड अबिताभ, सोलोमन दयाल, ए एस विलकिनसन के अलावा भारी संख्या में मौजूद लोगों ने मसीही गीत संगीत एवं स्तुतिगानों का आनंद उठाया व आत्मिक लाभ प्राप्त किया।