अलग-थलग पड़े लक्ष्‍मण सिंह, आईएसी ने जारी किया खंडन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अरविंद केजरीवाल की जनसभा के दौरान मंच से बोलने का अवसर न मिलने से नाराज चल रहे लक्ष्‍मण सिंह अलग-थलग पड़ते दिख रहे हैं। रविवार को आईएसी की स्‍थानीय कोर कमेटी ने बैठक कर शनिवार को संजय के विरुद्ध दिये गये लक्ष्‍मण सिंह के बयान को उनका निजी बयान बताते हुए अपना पल्‍ला झाड़ लिया। कार्रवाई के सवाल पर कोर कमेटी के सदस्‍य अतुल शर्मा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जानकारी केंद्रीय कोर कमेटी को दे दी गयी है।

विदित है कि जनपद स्‍तर पर अरविंद केजरीवाल के इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन का कोई संगठन नहीं था। प्रारंभिक तौर लक्ष्‍मण सिंह व उनके सहयोगियों ने ही यहां अन्‍ना समर्थन की नींव रखी। बाद में उनके संगठन सर्वोदय मंडल के सदस्‍य भी अन्‍ना व कालांतर में अरविंद केजरीवाल से जुड़गये। उनके विगत एक नवंबर को आयोजित कार्यक्रम का जिम्‍मा भी लक्ष्‍मण सिंह ने बखूबी निभाया। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल की सभा के लिये अनुमति भी लक्ष्‍मण सिंह ने सर्वोदय मंडल के लेटरपैट पर ही मांगी थी। परंतु सभा के दौरान केंद्रीय नेताओं द्वारा उनको तरजीह न दिये जाने वे वह आहत हैं। लक्ष्‍मण सिंह ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी व्‍यथा भी मीडिया के सामने व्‍यक्‍त की थी। मुख्‍य रूप से स्‍थानीय विकलांगों को मंच पर जगह न मिलने, लुइस खुर्शीद द्वारा जारी सीडी पर केंद्रीय नेताओं द्वारा कोई टिप्‍पणी न किये जाने व अरविंद केजरीवाल के सामने उनको बोलने न दिये जाने की पीड़ा लक्ष्‍मण सिंह ने व्‍यक्‍त की थी। इसके लिये उन्‍होंने संजय सिंह पर टिप्‍पणी भी की थी। सभा के अंत में उनको बुलाये जाने पर भी लक्ष्‍मण सिंह मंच पर नहीं चढ़े थे।

रविवार को आईएसी की स्‍थानीय कोर कमेटी ने बैठक कर लक्ष्‍मण सिंह के शनिवार को दिये गये बयान का लिखित रूप से खंडन जारी कर दिया। गोपाल बाबू पुरवार की अध्यक्षता में उनके निवास पर हुई आईएसी कोर कमेटी की बैठक में सदस्य अतुल शर्मा, अजय वर्मा, देवकीनंदन गंगवार, गोपाल बाबू पुरवार व विनोद दत्त दीक्षित ने कहा कि लक्ष्मण सिंह ने प्रेस वार्ता में प्रदेश प्रभारी संजय सिंह पर जो आरोप लगाए थे, उससे कोर कमेटी सहमत नहीं है।कोर कमेटी के सदस्‍य अतुल शर्मा ने बताया कि लक्ष्‍मण सिंह के बयान से आईएसी का कोई लेना देना नहीं है, यह उनका निजी बयान है। जानकारी के अनुसार आईसी कोर कमेटी इस बात से भी नाराज है कि अरविंद केजरीवाल की जनसभा के विषय में प्रशासन किया गया पत्राचार लक्ष्‍मण सिंह ने सर्वोदय मंडल के लेटरपैड पर किया, आईएसी के पैड पर नहीं। उन्‍होंने बतया कि इस निर्णय में कोर कमेटी के सभी सदस्‍य सर्वसम्‍मति से सम्‍मिलित हैं। जबकि शनिवार को लक्ष्‍मण सिंह की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भी कोर कमेटी के कई सदस्‍य मौजूद थे।

लक्ष्‍मण सिंह के विरुद्ध कार्रवाई के विषय में पूछे जाने पर अतुल शर्मा ने बताया कि कार्रवाई केंद्री कोर कमेटी के अधिकार में है। संजय सिंह को प्रकरण के विषय में जानकारी दे दी गयी है। रविवार को कोर कमेटी की बैठक उन्‍हीं के आदेश पर बुलार्इ गयी थी।

कोर कमेटी के निर्णय के विषय में पूछे जाने पर फिलहाल लक्ष्‍मण सिंह ने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार आईएसी कोर कमेटी की बैठक में लक्ष्मण सिंह को आमंत्रित नहीं किया गया। बैठक के संबंध में जारी विज्ञप्ति में भी लक्ष्मण सिंह के हस्ताक्षर नहीं हैं।