मौसी के घर से लौट रहे दम्पत्ति को पीटकर चैन लूटी

Uncategorized

FARRUKHABAD : अपराध करने को बेचैन अपराधी इन दिनों अपनी खूब पौबारह कर रहे हैं। सूबे में सपा की सरकार है और सरकार की नजर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त व दुरुस्त चल रही है। पुलिस पीड़ित की फरियाद कई कई दिनों तक नहीं सुनती। पहले तो घटना को ही फर्जी बताकर टरका देती है। सोमवार की शाम एक दम्पत्ति किसी अपराधियों के चंगुल में फस गया। बदमाशों ने पहले उन्हें जमकर पीटा और बाद में पत्नी के साथ लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गयी।mahila ke sath loot
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गिन्नी नगला निवासी सुरेशचन्द्र का पुत्र अभिषेक कुमार अपनी पत्नी राजवती के साथ मौसी के घर शहर कोतवाली क्षे के ग्राम पपियापुर गया हुआ था। जहां से साइकिल द्वारा वह वापस आ रहा था तभी रास्ते में उसे दो अज्ञात बदमाशों ने रोका और पहले अभिषेक की जमकर पिटायी कर दी। एक बदमाश ने उसकी पत्नी राजवती के गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ ली और फरार हो गये। घटना की सूचना पीड़ित ने कुछ लोगों के साथ पहुंचकर थाना मऊदरवाजा पुलिस को दी।