छेड़छाड़ के विवाद में पालीटेक्निक के दोनो पक्षों के छात्र धरने पर बैठे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शुक्रवार को पालीटेक्निक फतेहगढ़ की छात्राओं ने कालेज के कुछ छात्रों पर छींटाकसी का आरोप लगाया था। जिसके चलते बीते दिन आरोपी छात्रों का ग्रुप उनके समर्थन में धरने पर बैठ गया था। इस सम्बंध में छात्रायें जिलाधिकारी से मिलने पहुंची थीं। डीएम ने छात्राओं को पालीटेक्निक प्रधानाचार्य पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन शनिवार को ही मामले ने फिर तूल पकड़ लिया और पालीटेक्निक के मुख्य द्वार पर पीजीडीसीए के छात्र छात्रायें दरबाजा बंद करके धरने पर बैठ गये और प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

बीते दिन पालीटेक्निक के छात्र छात्राओं की शिकायत पर अध्यापक वरुण यादव, अजय यादव, अजय पाल ने टीडीपी के छात्रों की पिटायी कर दी थी। जिससे आक्रोषित होकर छात्र पालीटेक्निक के अंदर के दरबाजे को बंद करके धरने पर बैठ गये थे। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने स्थिति को भांपते हुए अवकाश घोषित कर दिया और शनिवार को पालीटेक्निक के डिप्टी डायरेक्टर के आने के बाद विवाद निबटाने की बात कही थी। उधर टीडीपी के छात्रों पर आरोप लगाने वाली छात्राओं ने उनकी शिकायत जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से की थी। जिलाधिकारी ने पालीटेक्निक के प्रधानाचार्य डी के वर्मा के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया था। शनिवार को प्रातः दोनो पक्ष फिर आमने सामने आ गये। छात्राओं ने कुछ छात्रों के साथ पालीटेक्निक के मुख्य दरबाजे को बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया वहीं टीडीपी के छात्र पालीटेक्निक कालेज के अंदर धरने पर बैठ गये।