आरोप: के के दीक्षित गेस्ट हाउस का किराया-तौलिया मार कर निकल लिये

Uncategorized

फर्रुखाबाद- सलमान खुर्शीद के विरुद्ध जनसभा के लिये अरविंद केजरीवाल के साथ आये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के अध्यक्ष केके दीक्षित पर आरोप लगा है कि सरकारी गेस्टंहाउस का किराया व तौलिया ले कर चले गये। इस संबंध में कांग्रेस की प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि चौकीदार की ओर से दी गयी शिकायत पर जांच शुरू कर दी गयी है।
विदित है कि अरविंद केजरीवाल की सलमान खुर्शीद के विरुद्ध जनसभा में आये राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष केके दीक्षित लोक निर्माण विभाग के सरकारी गेस्ट हाउस के सूट नंबर तीन में ठहरे थे। उन पर आरोप लगा है कि कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत श्री दीक्षित व उनके साथ आये लोग गेस्ट हाउस का किराया दिये बिना ही चले गये। चौकीदार गोपी चंद की ओर से की गयी शिकायत में किराया न अदा किये जाने के अतिरिक्तय गेस्ट हाउस की एक तौलिया भी अपने साथ ले जाने का उल्लेाख किया गया है। गोपी चंद ने सायंकाल बताया कि बाद में फोन से संपर्क किये जाने पर तौलिया वापस कर देने का आश्वासन दिया गया है।
अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके सिंहा ने बताया कि उनको शिकायत प्राप्तभ हो गयी है। इस संबंध में वह चांज करेंगे। उल्लेभखनीय है कि लोक निर्माण विभाग के गेस्टर हाउस में जनप्रतिनिधियों के अतिरिक्तव ‘स्टेउट गेस्ट ‘ घोषित अतिथियों को छोड़ कर सभी से निर्धारित किराया वसूलने का प्राविधान है।
इस संबंध में अपराह्न कांग्रेस जिलाध्यधक्ष आफताब हुसैन ने मीडिया के सामने गेस्ट हाउस के चौकीदार द्वारा दिये गये शिकायतीपत्र की प्रतियां दिखाते हुए प्रकरण की निंदा भी की।