अस्पताल में प्रसव के बावजूद नवजात ने दम तोड़ा, प्रसूता की हालत नाजुक

Uncategorized

कायमगंज: सुरक्षित प्रसव की सरकारी गारन्टी के बाबजूद ग्रामीण अंचल की गरीब महिला एवं उसकी नवजात पुत्री रक्त-अल्पता का शिकार हो गयी। इलाज एवं औषधियों के अभाव में नवजात पुत्री की अस्पताल में दर्दनाक मौत हो गयी।

बुधवार को नगर के सरकारी अस्पताल में थाना कम्पिल क्षेत्र के गांव बिहारी पुर निवासी तेजपाल की नवजात पुत्री की अस्पताल में पीलिया रोग से मृत्यु हो गयी। पिछले दिनों नगर के सरकारी अस्पताल में तेजपाल की पत्नी सुधा ने एक बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के समय प्रसूता एवं नवजात कन्या दोनों ही खून की कमी और पीलिये के शिकार थे। जिन्हें बीमारी की ही हालत में अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया। घर पर प्रसूता एवं नवजात कन्या की हालत खराब होने पर गांव के ही डाक्टर से इलाज कराया। लेकिन रोग की गंभीरता एवं उग्रता के चलते प्रसूता एवं कन्या को कोई लाभ नहीं हुआ और दोनों की हालत बिगड़ती गयी। जिन्हें पुनः अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ही नवजात कन्या ने दम तोड़ दिया। प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुयी है।