जनता दरबार लगाने को सपाइयों की ड्यूटी तय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के द्वारा जिला मुख्यालय के आवास विकास कार्यालय पर जनता दरबार लगाने हेतु सपाइयों की ड्यूटी लगा दी गयी है। जिसके चलते दो नवम्बर से 30 नवम्बर तक सपा नेता पार्टी कार्यालय पर बैठकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे।

समाजवादी पार्टी के महासचिव समीर यादव ने बताया कि दो नवम्बर से लेकर 30 नवम्बर तक सपा नेताओं द्वारा पार्टी कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर समस्यायें सुनी जायेंगी। इस दौरान 2 नवम्बर को जितेन्द्र सिंह यादव जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, 5 नवम्बर को मनदीप यादव अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद, 7 नवम्बर को पीयूष यादव जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, 9 नवम्बर को अनिल श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष जिला समाजवादी पार्टी, 12 नवम्बर को साहब खां जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, 14 नवम्बर को शिराजुल आफाक मुन्ना उपाध्यक्ष जिला समाजवादी पार्टी, 16 नवम्बर को ललित यादव, 19 नवम्बर को दृगपाल सिंह यादव, 21 नवम्बर को विकास गुप्ता जिला महासचिव, 23 नवम्बर को सर्वेश कुमार बाल्मीक, 26 नवम्बर को समीर यादव महासचिव, 28 नवम्बर को दीपक यादव सोनू जिलाध्यक्ष छात्रसभा, 30 नवमबर को राजीव शाक्य उपाध्यक्ष जिला समाजवादी पार्टी की ड्यूटी समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर लगायी गयी है।

सपा विधानसभा कमेटी से मठाधीश नदारद

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव समीर यादव द्वारा की गयी विधानसभा क्षेत्र कमेटी की घोषणा में आये नामों में मठाधीशों को दूर रखा गया। विधानसभा क्षेत्र कमेटी में मंदीप कुमार यादव को अध्यक्ष, शाबिर अली को उपाध्यक्ष, अनुपम प्रजापति को महासचिव, भूपेन्द्र सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष, तौफीक खां को सचिव, रमेशचन्द्र को सचिव, राजहंश वर्मा को सचिव बनाया गया है। वहीं बृजेश कुमार रावत, फेरू सिंह, रोहित कश्यप, ताराचंद बाथम, सोमनाथ सिंह, संजेश कुमार, डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, रामकृष्ण कुशवाह, राजीव कुमार सिंह चौहान, रामअवतार कुशवाह, संजय गुप्ता, रंजीत राजपूत, बाबूराम यादव, अवनीश दीक्षित को सदस्य बनाया गया है।