पानी पिलाकर यात्री की नगदी व मोबाइल लूटा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रोडवेज बस यात्री को पानी पिलाकर नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया गया| बेहोश यात्री को दिल्ली वुद्ध बिहार डिपो की बस नंबर यूपी ८१ /२२३० के परिचालक महेंद्र पाल सिंह ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

थोड़ा होश आने पर २५ वर्षीय यात्री ने अपना नाम सत्यपाल कश्यप पिता का नाम रामभजन थाना व कस्बा अल्लागंज जिला शाहजहांपुर का रहने वाला बताया| सत्यपाल ने बताया कि वह दिल्ली में काम करता है| बीती रात दिल्ली रोडवेज बस पर सवार होकर घर जा रहा था| रास्ते में साथ बैठे यात्री ने बोतल से पानी पिलाया पानी पीने के बाद मै बेहोश हो गया| जेब से २२ हजार रुपये, मोबाइल, कपडे आदि सामान गायब कर दिया गया|