उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव को बनी रणनीति

Uncategorized

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की म्युनिसपल कालेज फतेहगढ़ में एक बैठक हुई। बैठक में 4 नवम्बर को चुनाव सम्पन्न कराये जाने के लिए रणनीति तैयार की गयी। प्रदेश नेतृत्व द्वारा केन्द्रीय कार्यालय सचिव नरेन्द्र कुमार वर्मा को निर्वाचन अधिकारी घोषित किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 नवम्बर को म्युनिस्पल कालेज फतेहगढ़ में नामांकन किया जायेगा। जिसका 4 नवम्बर को निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा। मतदान में प्रतिभाग करने वालों को जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवकाश प्रदान किया जायेगा। प्रतिभाग प्रमाणपत्र निर्वाचन के दिन उपलब्ध करा दिये जायेंगे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जायेगी।

बैठक में लालाराम दुबे, नरेन्द्र सिंह सोलंकी, नवलकांत अग्निहोत्री, जगदीश प्रकाश दुबे, अवधेश दीक्षित, वीरेन्द्र पाल सिंह, वीरेन्द्र सिंह यादव, अमित सिंह, अवनीश, विमल मिश्रा, देवेन्द्र  पाठक, धीरज अग्निहोत्री, दिनेश त्रिपाठी, संजीव चौहान, सुधाकर चतुर्वेदी, सुखवासी लाल, आदि शिक्षक मौजूद रहे।