केजरीवाल की सभा की अनुमति फिर लटकी, प्रशासन ने लखनऊ भेजी चिट्ठी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद में 1 नवम्बर को होने वाली केजरीवाल की सभा के लिए आईएसी कार्यकर्ता एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं लेकिन इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन की ओर से दिये गये दूसरे आवेदन पर भी अनुमति फिलहाल लटक गयी है। आईएसी कार्यकर्ताओं ने आवास विकास क्षेत्र में स्थित लोहिया पार्क के लिए अनुमति मांगी थी। लेकिन अब आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता द्वारा विभाग के लखनउ। स्‍थ्‍िात उच्चाधिकारियों से अनुमति मांग ली है।

विदित हो कि पिछले दिनों आईएसी कार्यकर्ताओं द्वारा पटेल पार्क के लिए मांगी गयी अनुमति को सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सिरे से ही नकार दिया। जिसके बाद आईएसी कार्यकर्ताओं ने 25 अक्टूबर को आवास विकास विकास क्षेत्र में स्थित लोहिया पार्क को अरविंद केजरीवाल की सभा स्थल बनाये जाने की अनुमति जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को लिखित पत्र सौंपकर मांगी थी। जिलाधिकारी ने अनुमति पत्र को नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार को अग्रेषित कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने आवास विकास क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल की सभा के लिए जब जनपद के आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता महेन्द्र पाल से सहमति मांगी तो महेन्द्र पाल ने सभा के सम्बंध में अपर आवास आयुक्त एवं सचिव उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद से अनुमति मांग ली है,व इस पत्र की प्रति आइ्रएसी कार्यकर्ताओं को भी उपलब्‍ध करा दी है। उल्‍लेखनीय है कि शनिवार से सोमवार तक सार्वजनिक अवकाश होने के कारण कम से कम बुधवार से पहले इसका जवाब आपाने की संभावना नहीं है।

अब अरविंद केजरीवाल की सभा की संभावना पर एक बार फिर तलवार लटकती नजर आ रही है। अरविंद केजरीवाल की सभा को मात्र पांच दिन शेष रहने के बाद भी प्रशासन द्वारा अभी तक सभा स्थल के लिए मांगी गयी अनुमति को कानून दाव पेंच में फंसाकर रखा है। जिससे आईएसी कार्यकर्ताओं में अब रोष दिखायी दे रहा है। शुक्रवार को यहां दौरे पर आयीं मंडलायुक्‍त शालिनी प्रसाद से भी आईएसी के कार्यकर्ताओं ने मिलने की कोशिश की, परंतु उनकी भेंट नहीं हो सकी।