लक्ष्‍मण सिंह व पुन्‍नी शुक्‍ला सहित दो दर्जन से शांति भंग की आशंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आगामी एक नवंबर को अरविंद केजरीवाल की सभा को लेकर इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग दो दर्जन लोगों के विरुद्ध शांति भंग की आशंका व्‍यक्‍त की है।

विदित है कि केंद्रीय कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद के विरुद्ध आगामी एक नवंबर को यहां उनके गृह क्षेत्र व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में अरविंद केजरीवाल की आगामी एक नवंबर को प्रस्‍तावित जन-सभा को लेकर दोनों तनातनी का माहौल है। दोनों पक्षों द्वारा जहां एक दूसरे के नेताओं के पुतले फूंकने के जवाबी आंदोलन चल रहे हैं। जहां एक ओर सलमान ने केजरीवाल को फर्रुखाबाद जाने पर वहां लौट कर आने की चुनौती दे रखी है वहीं भारतीय किसान यूनियन ने केजरीवाल की सुरक्षा के लिये अपने कार्यकर्तओं को बाकायदा लाठी चलाने की कार्यशाला खोल रखी है। जाहिर है कि ऐसे में प्रशासन घटनाक्रम पर पूरी तरह से नजर बनाये हुए है। इसी के चलते गुरुवार को शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के लगभग दो दर्जन लोगों के विरुद्ध धारा 107/116 की कार्रवाई हेतु नगर मजिस्‍ट्रेट को भेजने हेतु रिपोर्ट तैयार कर ली है। सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिन लोगों से शांति भंग की आशंका व्‍यक्‍त की गयी है उनमें लक्षमण सिंह, अतुल शर्मा, लक्षमी शंकर जोशी, आफताब हुसैन, पुन्‍नी शुक्ला, जीतू मिश्रा आदि के नाम सम्मिलित हैं।