जिलाधिकारी ने खोखो खिलाड़ियों को तिलक लगाकर किया रवाना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने जूनियर राष्ट्रीय खोखो प्रतियोगिता के लिए जनपद के ब्रम्हदत्त स्टेडियम से 24 प्रतिभागियों को तिलक लगाकर रवाना किया। सभी प्रतिभागी हरियाणा प्रांत में खोखो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे हैं। डीएम ने सभी प्रतिभागियों को जीत कर आने के लिए उत्साहवर्धन किया।

जूनियर राष्ट्रीय खोखो प्रतियोगिता 27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक हरियाणा में हो रही है। जिसके लिए विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागी ब्रम्हदत्त स्टेडियम में एकत्र हुए। जहां जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने सभी प्रतिभागियों को ट्रेक शूट व शूज भेंट किये। डीएम ने तिलक लगाकर प्रतिभागियों को ब्रम्हदत्त स्टेडियम से रवाना किया। खिलाड़ियों में 12 लड़के 12 लड़कियों को भेजा गया है।
हरियाणा जाने वाले पुरुष प्रतिभागियों में प्रकाश पटेल इलाहाबाद, राधेश्याम इलाहाबाद, अतुल, संदीप इलाहाबाद, अमरदीप जालौन, सौरभ ग्वालियर, मेहराज ग्वालियर, सोनू गाजियाबाद, पीयूष शुक्ला गाजियाबाद, अमित बलिया, प्रशांत बिजनौर, सूर्यप्रताप इलाहाबाद, विमल इलाहाबाद, सुजीत बांदा, अमन कानपुर शामिल हैं।

गर्ल्स में प्रीती बलिया, सुजाता बलिया, निधी बलिया, पूजा मऊ, अंजली गाजीपुर, निधी गाजीपुर, दीक्षा गाजीपुर, प्रगति गाजीपुर, पूजा मऊ, जीशान मऊ, नमिता इलाहाबाद, सोनी इलाहाबाद, साक्षी मऊ, शिल्पी मऊ, अंजली फर्रुखाबाद को ले जाया गया। खिलाड़ियों को बलिया निवासी सेक्रेटरी विनोद कुमार सिंह के संरक्षण में भेजा गया है। सभी प्रतिभागी ढाई बजे की ट्रेन से हरियाणा रवाना हो गये।

खिलाड़ियों को भेजने के बाद जिलाधिकारी ने ब्रम्हदत्त स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्पोर्ट स्टेडियम में रंगाई इत्यादि न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि तत्काल रंगाई की जाये।