देर रात तक चले मां के भण्डारे, भक्तों ने डटकर छका प्रसाद

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवरात्र के अंतिम दिन गुरुगांवदेवी मंदिर दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं ने मां के प्रसाद को डटकर छका। घुमना से लेकर गुरुगांवदेवी मंदिर तक दर्जनों स्थानों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। जहां श्रद्धालुओं ने डटकर प्रसाद छका।

गुरुगांव देवी मंदिर में वैसे तो सुबह से ही श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ दिखी। लेकिन देर शाम होते होते मंदिर स्थल पर तिल रखने तक की जगह नहीं बची। घुमना से लेकर गुरुगांवदेवी मंदिर तक सड़क के दोनो तरफ कचौड़ी सब्जी, कड़ी चावल, हलुआ, चना आदि विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को भण्डारे में श्रद्धालुओं के लिए रखा गया।

जय भोले बाबा कमेटी ने भण्डारे के साथ शंकर पार्वती के साथ सजी झांकी का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान भक्तों ने शंकर बने अचल द्विवेदी व पार्वती के रूप में बैठी वैष्णों की झांकी को जमकर सराहा। देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ भण्डारा में प्रसाद ग्रहण करने व झांकी इत्यादि का आनंद लेने के लिए लगी रही।