एसबीआई में कनेक्टिविटी फेल होने से बैंक के काम प्रभावित

Uncategorized

फर्रुखाबाद : फतेहगढ़ स्थित स्टेट बैंक आफ इण्डिया की मैन ब्रांच में बीते 17 अक्टूबर से कनेक्टिविटी फेल हो जाने के कारण बैंक के सारे काम काज प्रभावित हो रहे हैं। तीन दिनों से जरूरतमंद ग्राहक बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हैं लेकिन उनके कोई काम नहीं हो पा रहे हैं।

बैंक मैनेजर ने बताया कि ब्रांच में बीते 17 अक्टूबर को कनेक्टिविटी फेल हो गयी थी। तब से लगातार सही कराने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कनेक्टिविटी सही नहीं की जा सकी है। जिसके कारण ब्रांच में काम काज ठप पड़ा हुआ है। ग्राहकों के काम काज न हो पाने के कारण, तीन दिन से ग्राहक लौट रहे हैं। बैंक में लाखों रुपये का काम तीन दिन में प्रभावित हो चुका है।

उन्होने बताया कि कनेक्टिविटी ठीक कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। शीघ्र ही कनेक्टिविटी सही कर ली जायेगी। जिससे ग्राहकों को हो रही दिक्कतों का निवारण हो सकेगा।