सीएम के दौरे को हैलीपैड बनाने का काम शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फर्रुखाबाद दौरे को लेकर शासन ने काम शुरू करा दिया है। जिसके चलते उनके उतरने के लिए हैलीपैड पर जेसीबी द्वारा जगह को समतल किया गया।

मुख्यमंत्री द्वारा कन्नौज व फर्रुखाबाद जिले के लाभार्थी कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता के वितरण हेतु आने की सूचना है। जिसको लेकर प्रशासन कई दिनों से तेज धूप में पसीना बहा रहा है। प्रशासन की तरफ से व्यवस्था करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी गयी है। जिसके चलते सभा स्थल व हैलीपैड को समतल बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की नजरें इस समय सीएम के दौरे पर ही अटकी हुईं हैं। प्रति दिन जिलाधिकारी द्वारा सीएम के दौरे को लेकर बैठकें भी की जा रहीं हैं व सभी को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गयीं हैं। जेसीबी ने बुधवार को पूरे दिन हैलीपैड बनाने व सभा स्थल को ठीक करने का काम किया।