वैष्णों देवी मंदिर पर जागरण में जमकर झूमे लोग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवरात्र में प्रथम दिन भोलेपुर स्थित वैष्णोंदेवी मंदिर में किये गये भव्य देवीजागरण में श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य किया।

माता वैष्णोंदेवी मंदिर में शुरू किये गये जागरण में डा0 राकेश तिवारी ने मां की आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 14वें देवी जागरण कार्यक्रम में दिल्ली व कानपुर से आये मुकुल बंधुओं द्वारा आकर्षक बांके बिहारी की झांकी, सफेद हनुमान जी एवं माता का भव्य दरबार प्रस्तुत किया गया। मनोज शर्मा, सरोज कुमारी, राजीव पालीवाल द्वारा भव्य जागरण का आयोजन हुआ। इसमें भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर थिरके।

कार्यक्रम में एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, डा0 वी के वशिष्ट, केन्द्रीय कारागार अधीक्षक यादवेन्द्र शुक्ला, कौशलेन्द्र सिंह, कल्लू, सुबोध गंगवार, प्रभुनंदन मिश्रा, उमाशंकर शुक्ला, बीबी सिंह, सतीश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।