ट्रेन से कटकर वृद्व की मौत

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): पड़ोसी जनपद कन्नौज के ग्राम खड़नी निवासी नबाव सिंह पाल की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी।

नबाव सिंह दीनारपुर गांव में अपनी पुत्री वेदमती पत्नी सूबेदार के यहां आया था। सूबेदार नसीर कोल्ड स्टोरेज के निकट कमालगंज में ही चाय का होटल किये है। वृद्व नबाव सिह दीनारपुर गांव से चाय पीने आये थे। लाइन पार करते समय कामाख्या एक्सप्रेस फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही थी। ट्रेन की चपेट में आकर वृद्व की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव को अपने घर ले गये।