लोहिया तिराहे पर ठेली लगाने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डन्डे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास तिराहे पर लगी डा0 राममनोहर लोहिया की मूर्ति के पास ठिलिया लगाने को लेकर दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया। जिसके चलते दोनो में जमकर लाठी डन्डे चले। मौके पर पुलिस पहुंची।

राम मनोहर लोहिया के स्मारक के आस पास रखे अतिक्रमण को पहले ही सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर के निर्देश पर हटा दिया गया। जिससे ठिलिया विक्रेता को विक्री करने में परेशानी होने लगी। कुछ को तो जगह मिल गयी तो वहीं कुछ ठिलिया लगाने की जगह तलासने की जुगत में जुटे रहते हैं। जहां जगह मिलती है वहीं खड़ी कर विक्री शुरू कर देते हैं। प्रातः राममनोहर लोहिया के स्मारक गेट के पास खाली पड़ी जगह में बढ़पुर निवासी कचौड़ी विक्रेता राजू गुप्ता ने ठेली लगायी। जिसको लेकर एक अन्य कचौड़ी विक्रेता ने उस पर आपत्ति जता दी और कहा कि यह पहले से ही उसकी जगह है। वह वर्षों से यहीं कचौड़ी बेच रहा है। जिसको लेकर दोनो पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर लाठी डन्डे चले। सड़क पर एक दूसरे को गिरा गिरा कर लठियाया। यह नजारा देख मौके पर तमाशवीनों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना मिलने पर आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो पक्षों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल खबर लिखे जाने तक समझौते का प्रयास जारी है।