पैसे न देने को लेकर सिपाही ने टैक्सी मालिक को पीटकर किया लहूलुहान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट चौकी के अन्तर्गत खानपुर व घटियाघाट चौराहे के बीच चौकी के सिपाही ने टैक्सी मालिक को पैसे न देने पर इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके मुहं से खून आने लगा और वह बुरी तरह घायल हो गया।

अपराधियों को पकड़ने की बजाय जनपद की पुलिस मेहनत मजदूरी कर अपना पेट पालने वाले आम लोगों पर खाकी का रौब दिखाकर पैसे वसूलने में नहीं चूक रही है। पहले भी कई बार घटियाघाट चौकी की वसूली की खबरें प्रकाशित की जा चुकी हैं। सोमवती अमावस्या को लेकर स्नान के लिए अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ आ रहे कादरीगेट निवासी प्रिंस पाण्डेय पुत्र श्रीनिवास पाण्डेय टैक्सी संख्या यूपी 76एच 8441 को लेकर आ रहा था। तभी पुलिस ड्यूटी पर तैनात घटियाघाट चौकी के एक सिपाही ने टैक्सी को हाथ दिया। सिपाही का आरोप है कि टैक्सी मालिक टैक्सी के पीछे लटका हुआ था। पुलिस को देखकर टैक्सी मालिक ने टैक्सी रुकवा दी। जिस पर लेन देन की बात शुरू हुई। टैक्सी मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो सिपाही आग बबूला हो गया और प्रिंस को इतनी बेरहमी से पीटा कि देखने वालों के रोयें खड़े हो जायें। प्रिंस के पूरे बदन को लहूलुहान कर दिया। प्रिसं ने कहा कि पिटायी में उसको कानों से सुनायी नहीं दे रहा है। उसके बाद सिपाही पूरी गुन्डई में प्रिंस को पकड़कर घटियाघाट चौकी लाया व घटना की जानकारी चौकी इंचार्ज इनाम सिंह यादव को दी। मामले को भांप कर चौकी इंचार्ज ने लहूलुहान प्रिंस को कोतवाली भेज दिया।

गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु की बाइक चोरी
फर्रुखाबाद: सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान करने आये शहर क्षेत्र के गनेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी आलोक पुत्र राजाराम की बाइक उस समय चोरों ने उड़ा दी। जब वह गंगा स्नान कर रहा था। आलोक ने बताया कि उसने हीरो हाण्डा बाइक संख्या यूपी 76एल 3547 को घाट के किनारे खड़ा कर दिया था। जहां से चोरों ने उसे उड़ा दिया। मामले की सूचना आलोक ने घटियाघाट चौकी को दी। लेकिन चौकी इंचार्ज इनाम सिंह यादव मामले को रफा दफा करने में जुट गये।