वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग व मारपीट

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) :  कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम सिवारा में दो पक्षों में वर्चस्व व पुरानी रंजिश को लेकर जमकर फायरिंग व मारपीट हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शांत कर दिया व दोनो पक्षों के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। दो लोगों का पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया। अस्पताल में भी दोनो पक्षों में विवाद की स्थिति बनी रही।

सिवारा निवासी रघुनन्दन और बलवीर सिंह में वर्चस्व को लेकर पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी है। गुरुवार को भी पुरानी रंजिश के चलते जमकर मारपीट और फायरिंग शुरू हो गयी। जिससे गांव में सनसनी फैल गयी। लोग घबराकर अपने घरों में घुस गये और घरों के दरवाजे बन्द कर लिये। गांव में हुयी घटना और दहशत के माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ही पक्षों को पकडकर थाने ले आयी। जहां से पुलिस ने दोनों ही पक्षों के रघुनन्दन व बलवीर सिंह का चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए उन्हें कायमगंज के सरकारी अस्पताल लायी। चिकित्सीय परीक्षण के दौरान दोनों पक्षों का कहना था कि वे अपने दरवाजे पर बैठे थे और दूसरे पक्ष ने शराब के नशे में आकर गाली गलौज की। जिससे विवाद काफी बढ गया। अस्पताल में उस समय स्थिति विस्फोटक बन गयी जब यहां भी दोनों पक्ष झगडें के लिए दूसरे पक्ष पर आरोप लगा रहे थे। आरोप प्रत्यारोप के बीच दोनों में विवाद होने लगा और यहां भी झगडे का माहौल बन गया। जिसे पुलिस ने सूझबूझ के साथ काबू में कर लिया।